कैबिनेट में मंजूरी मिले बीते 21 वर्ष,जिला नही बन सका सिहोरा 21वर्ष पूर्व आज ही के दिन सिहोरा जिला को मिली थी कैबिनेट की मंजूरी वर्तमान विधायक संतोष बरकड़े सेे भी सिहोरा वाशियो एवंं क्षेत्र के लोगों की टूट रही उम्मीद
कलयुग की कलम से राकेश यादव
कैबिनेट में मंजूरी मिले बीते 21 वर्ष,जिला नही बन सका सिहोरा 21वर्ष पूर्व आज ही के दिन सिहोरा जिला को मिली थी कैबिनेट की मंजूरी वर्तमान विधायक संतोष बरकड़े सेे भी सिहोरा वाशियो एवंं क्षेत्र के लोगों की टूट रही उम्मीद
कलयुग की कलम सिहोरा-21 वर्ष बीत जाने के बाद भी सिहोरा वासी जिले के लिए तरस रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बहोरीबंद आए हुए थे जिसमें सिहोरा वाशियो को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री जी सिहोरा जिला की घोषणा करेंगे लेकिन वहां से भी निराशा ही हाथ लगी सिहोरा 21 वर्ष पूर्व आज ही के दिन एक अक्टूबर 2003 को मध्यप्रदेश की सरकार की कैबिनेट ने सिहोरा को जिला बनाए जाने के निर्णय को कैबिनेट की मंजूरी दी थी।इसे सिहोरा का दुर्भाग्य ही कहे कि सारी विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के बाद भी सिहोरा आज तक जिला रूप में सामने ना आ सका
21 वर्ष पूर्व आज ही मिली थी कैबिनेट मंजूरी
आज ही के दिन 1 अक्टूबर 2003 को तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार की कैबिनेट ने सिहोरा जिला को मंजूरी दी थी। इसके ठीक एक दिन बाद 3 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने के कारण सरकार कलेक्टर और एस पी की पदस्थापना न कर सकी। उस समय निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 2004 से सिहोरा जिला अस्तित्व में आएगा।परंतु विधानसभा चुनाव के बाद लगातार सत्ता में काबिज भाजपा सरकार ने इसे राजनैतिक चश्मे से देखा और परिणाम 21 वर्ष यूं ही बीत गए।
कोई ठोस रणनीति नहीं
वर्तमान विधायक संतोष बरकड़े एक वर्ष में जिला मुद्दे से किनारा करते तो नजर नहीं आए पर आज तक उनके द्वारा की गई कोई ठोस पहल भी सामने नहीं आई है।सिहोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा बैठक में पास किया गया प्रस्ताव आज तक जिला -प्रदेश तक नही पहुंच सका है।यूं कहे तो सरकार में मुखिया और विधायक का चेहरा जरूर बदला है पर सिहोरा जिला मुद्दे पर कार्यप्रणाली पूर्व की भांति ही है।सिहोरा से ज्यादा तो सिहोरा जिला मुद्दे पर ढीमरखेड़ा और पान उमरिया में जागरूकता देखी गई जहां विधिवत सिहोरा जिला के पक्ष में प्रस्ताव पारित किए गए है।
इनका कहना है
1- सिहोरा जिला बने 21 वर्ष बीत गए पर सरकार ने इसे लागू न किया।ये 21वर्ष सिहोरा की उपेक्षा का काला अध्याय है।

अनिल जैन,लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति
2-सुना है सरकार स्तर पर जिन 17 नए जिलों का बनना प्रस्तावित है उनमें सिहोरा नही है।सिहोरा वासियों को अपने सम्मान के लिए सड़क पर उतरना चाहिए।

अमित बक्शी,सामाजिक कार्यकर्ता
3- सिहोरा जिला सिहोरा के सम्मान का विषय है,सिहोरा जिला के लिए हम पुनः मैदान पर आने तैयार है।





