मध्यप्रदेश

MP News: एमपी के मऊगंज जिले में पुलिस की गजब गुंडई, पहले युवक को पीटा, फिर उखाड़ी चोटी और तोड़ा जनेऊ

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां पुलिस द्वारा एक युवक की पिटाई कर उसकी चुटिया उखाड़ ली गई। जिसके बाद ग्रामीणों सहित ब्राह्मण समाज के लोगों एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। युवक का आरोप है कि पुलिस ने थाने ले जाकर उसकी पट्टे से पिटाई की फिर उसके बालों की चुटिया उखाड़ ली।
यह मामला शाहपुर के पहाड़ी गांव का है। यहां पर रविवार को एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव को रोड़ पर रखकर जाम लगा दिया था। जिसमें पुलिस के द्वारा 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें पीड़ित नरेंद्र मिश्रा भी शामिल था।

पीड़ित को पुलिस ले गई थाने

पुलिस के द्वारा पीड़ित नरेंद्र मिश्रा को थाने ले जाया गया। जहां पुलिस के साथ-साथ कुछ निजी लोग मौजूद थे। पीड़ित के द्वारा आरोप लगाया गया है कि थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ और निजी लोगों की मदद से पट्टे से पिटाई गई। उसके सिर से बालों की चुटिया भी उखाड़ ली गई। इसके साथ ही उसका जनेऊ तोड़ दिया गया और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया।

एडिशनल एसपी बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पांडे का कहना है कि लोगों ने आवेदन पत्र दिया है। जिसमें नरेंद्र मिश्रा के साथ मारपीट करने के पुलिस पर आरोप हैं। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button