KKK NEWS एमपी को मोदी की गारंटी पर भरोसा पीएम कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है, हारते हुए कांग्रेस के नेता इधर-उधर भाग रहे हैं, अब कांग्रेसी सिर्फ शोर ही शोर मचा रहे हैं’
कलयुग की कलम से राकेश यादव
एमपी को मोदी की गारंटी पर भरोसा पीएम कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है, हारते हुए कांग्रेस के नेता इधर-उधर भाग रहे हैं, अब कांग्रेसी सिर्फ शोर ही शोर मचा रहे हैं’
मध्य प्रदेश सतना- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा मैंने अपने राजनैतिक जीवन में बहुत से चुनाव देखें हैं, पर इस बार एमपी का चुनाव बड़ा दिलचस्प है। उन्होंने कहा कि एमपी का चुनाव मोदी की गारंटी पर हो रहा है। गुरूवार को यहां एयरोड्रम में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के गरीब का सपना पूरा करने का काम करते हुए 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए हैं और जिन गरीबों को घर नहीं मिला, मोदी की गारंटी है कि उन्हे अपना घर मिलेगा। घर मतलब सिर्फ चार-दीवारी नहीं। जब मोदी घर देता है तो सारे सपनों को पूरा करने का आशियाना भी देता है। ये मोदी है जिसने चार करोड़ गरीबों के घर बनाए लेकिन खुद का घर नहीं बनाया।

पीएम ने कहा कि गरीबों के मुफ्त राशन की योजना 5 वर्ष के लिए और बढाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है। हारते हुए कांग्रेस के नेता इधर-उधर भाग रहे हैं। अब कांग्रेसी सिर्फ शोर ही शोर मचा रहे हैं। इसलिए एमपी को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। अयोध्या में बन रहे श्रीराम के भव्य मंदिर से खुशी की लहर है। आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। देश के दुश्मनों के हौसले पस्त हैं। आपका हर वोट त्री शक्ति की ताकत से भरा हुआ है। आपका यही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा, भ्रष्टाचारी कांग्रेस को एमपी से 100 कोस दूर ले जाएगा। पीएम के भाषण से पहले ज्योति चौधरी ने दी प्रस्तुति, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट नल तरंग पर बजाई वैष्णव धुन। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक एवं महापौर योगेश ताम्रकार, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, सांसद एवं सतना विधानसभा प्रत्याशी गणेश सिंह, नागौद विधानसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह, अमरपाटन विधानसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, रामपुर बाघेलान विधानसभा प्रत्याशी विक्रम सिंह, रैगांव विधानसभा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी, मैहर विधानसभा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी, चित्रकूट विधानसभा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह गहरवार मंचासीन रहे।*




