कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में कलश यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से रविवार को जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य कलश यात्रा निकली गई। साथ ही आम जनमानस को घर-घर आमंत्रण दिए गए। जिले भर के मंदिरों में साज सज्जा का कार्य किया । इसके पहले आस्थावान जनमानस द्वारा मंदिरों की साफ-सफाई की गई।ज्ञात हो कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण -प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जायेगी।

रामधुन यात्रा
 
				 
					
 
					
 
						


