प्रशासनराजनीति

भगवान श्रीराम की प्राण- प्रतिष्ठा के उल्लास में सजे कटनी जिले के मंदिर, गांव -गांव निकल रही भव्य कलश यात्रा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में कलश यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से रविवार को जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य कलश यात्रा निकली गई। साथ ही आम जनमानस को घर-घर आमंत्रण दिए गए। जिले भर के मंदिरों में साज सज्जा का कार्य किया । इसके पहले आस्थावान जनमानस द्वारा मंदिरों की साफ-सफाई की गई।ज्ञात हो कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण -प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जायेगी।

रामधुन यात्रा

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दडौरी द्वारा राम धुन यात्रा पुरे ग्राम मे भ्रमण किया गया है सभी ग्राम के लोगो ओर महिलाओ ने उत्साह से भाग लिया और सभी लोग बेंड बाजे के साथ ग्राम का भ्रमण किया। इसके अलावा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत इमलिया, देवगाव सेक्टर 3, सहित अन्य ग्रामों में उत्साह के साथ रामधुन में भक्त लीन दिखे।

प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के विभिन्न ग्रामों देवडोंगरा, हरदुआ, महागवा, बसाडी बड़वारा, सलैया कोहारी, कूड़ो, बिछिया बंडा, सरस्वाही, हरदुआ, अमरैया, बहोरीबंद सहित अन्य गांवों में उत्साह के साथ प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों सहित समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

भजन रामायण

अपने प्रभु श्री राम के आगमन को लेकर जिले के मंदिरो में पूजन पाठ का क्रम निरंतर जारी है। रविवार को भी जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों कटंगी कला, केवलारी, भगनवारा, जिजनोड़ी आदि स्थलों के मंदिरों में रामायण, भजन आदि जारी रहा।

राम गमन पथ से निकली विशाल कलश यात्रा

राम गमन पथ पिपरिया सहलावन से प्रारंभ हो राम कुंडी आश्रम से होते हुए बरेली बार में सामूहिक एकत्रीकरण पश्चात इटवा होते हुए विशाल कलश यात्रा भरभरा आश्रम पर समाप्त हुई। आश्रम के संत श्री बनवारी दास जी महाराज का आशीर्वचन पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।

Related Articles

Back to top button