कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने 6 थानो के प्रभारी बदले
मध्य प्रदेश कटनी-लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस अधीक्षक ने की सर्जरी जिले के 6 थानो के प्रभारी बदले जबकि दो नए निरीक्षकों को भी थाने की कमान सौंपी है थाना प्रभारी को ग्रामीण थाना से हटाकर पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ किया गया है एसपी रंजन के द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण आदेश के अनुसार विजयराघौगढ़ थाने में पदस्थ निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर को माधव नगर थाना प्रभारी बनाया गया है भोपाल से स्थानांतरित होकर आए कार्यवाहक निरीक्षक रितेश कुमार शर्मा को विजयराघवगढ़ थाने की कमान सोपी है कैमोर थाने में पदस्थ रहे कार्यवाहक निरीक्षक सुदेश कुमार समन को कैमोर थाने से हटाकर कटनी पुलिस कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है बरही थाने में पदस्थ रहे निरीक्षक अरविंद चौबे को बरही से स्थानांतरित कर कैमोर थाने का प्रभारी बनाया गया है इसी तरह कंट्रोल रूम प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव को बडवारा थाने की कमान सौंपी है बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव को बाकल व बड़वारा की कमान किशोर द्विवेदी को सौंपी है




