खेत में तकवारी कर रहे किसान युवक की करंट के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
कलयुग की कलम से राकेश यादव

खेत में तकवारी कर रहे किसान युवक की करंट के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
कलयुग की कलम उमरिया पान-उमरिया पान समीपि ग्राम पंचायत भटकवा॑ के ग्राम भसेड़ा निवासी फागुराम भूमिया उम्र लगभग 40 से42 वर्ष जो कि स्वयं के खेत में रहकर तकवारी करता था। रोज की तरह मंगलवार रात्रि में अपने परिवार के साथ खेत में तकवारी कर रहा था इसी दौरान रात्रि करीब 9:00 बजे जहां परिवार सहित सोते थे (झोपड़ी)आशियाने की लाइट बंद हो गई थी तो जलाने को खेत में गया और लाइट जलाते वक्त करंट की चपेट में आ गया और वही खेत पर उसकी मौत हो गई जब कुछ देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने जाकर देखा तो मृत अवस्था में खेत में पड़ा था युवक

बीवी बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में तकवारी करने वाले लोग पहुंच गए। इसकी सूचना तत्काल घर परिवार वालों को दी। इसके बाद पारिवारिक लोगों ने उमरिया पान थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने तुरंत पुलिस स्टाफ को मौके पर भेज कर मृतक व्यक्ति का पंचनामा कार्यवाही कर जांच में लिया और शव को उमरिया पान भिजवाकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक का शव आते ही गांव में मातम छा गया बड़े गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गय।




