प्रशासनमध्यप्रदेश
कटनी अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई आबकारी अधिनियम के 3 प्रकरण पंजीबद्ध
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई आबकारी अधिनियम के 3 प्रकरण पंजीबद्ध
कलयुग की कलम कटनी – जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 01 के अंतर्गत झर्रा टिकुरिया, लखेरा, बंगला लाईन बसोर मोहल्ला एवं अमीरगंज कैम्प में दबिश दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने बताया कि जांच टीम द्वारा इस कार्यवाही में 8 पाव देशी मदिरा मसाला, 40 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की जब्त की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 5 हजार 968 रुपए है। इस कार्यवाही में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।




