प्रशासनमध्यप्रदेश

ग्रीष्‍मकालीन अवकाश में एएमएस पोर्टल में छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने पर 03 शिक्षकों को कटनी जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले के समस्‍त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में ग्रीष्‍मकालीन अवकाश चल रहे हैं, जिसके कारण शालाओं में शैक्षणिक कार्य बंद हैं, शाला भी बंद है तथा सभी विद्यालयों में कोई भी छात्र उपस्थित नहीं हो रहे हैं। किन्‍तु विकासखंड रीठी के 02 ऐसे विद्यालय पाये गये जिन्‍होने मध्‍यान्‍ह भोजन अंतर्गत एएमएस के माध्‍यम से 04/05/2024 को छात्रों की उ‍पस्थिति फीड कराई गई है। जिस पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत द्वारा 30/05/2024 को पोर्टल के अवलोकन पर पाई गई गड़बड़ी पर संबंधित श्री मनीष सिंह गौतम, मध्‍यान्‍ह भोजन प्रभारी शा.मा.शाला पटौंहा जनपद पंचायत रीठी एवं श्री रतन सिंह प्रभारी शा.प्रा.शाला आश्रम चिखला तथा श्रीमती आशा बख्‍शी शाला प्रभारी शा.मा.शाला पटौंहा जनपद पंचायत रीठी द्वारा घोर लापरवाही एवं कदाचरण के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है तथा उक्‍त तीनों शिक्षकों को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये गये अन्‍यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही प्रस्‍तावित की जावेगी ।

Related Articles

Back to top button