प्रशासनमध्यप्रदेश
		
	
	
कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 27 कर्मियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, देखें किसे जारी हुआ नोटिस
Kalyug Ki Kalam Se Sonu Tripathi ki report
कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 21 मार्च से 23 मार्च तक जिले के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 27 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
जारी नोटिस में कहा गया है कि पूर्व सूचना के उपरांत भी प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं रहना पदीय दायित्वों और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन में अनुशासनहीनता का द्योतक है। क्यों न आपके विरुद्ध निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 (क) 134 (क) के प्रावधानों के अनुरुप कार्यवाही की जाये।


इन्हे जारी हुआ नोटिस
 
				 
					
 
					
 
						


