सेवा पखवाड़ा एवं पोषण अभियान अंतर्गत स्वदेशी खिलौने एवं स्थानीय व्यंजनों का बताया महत्व
कलयुग की कलम से राकेश यादव

सेवा पखवाड़ा एवं पोषण अभियान अंतर्गत स्वदेशी खिलौने एवं स्थानीय व्यंजनों का बताया महत्व
कलयुग की कलम कटनी– श्री आशीष तिवारी कलेक्टर कटनी के नेतृत्व में आठवे राष्ट्रीय पोषण माह एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है ।


आज के दिवस हेतु निर्धारित थीम स्व निर्मित स्वदेशी खिलौने एवं स्थानीय खाद्य पदार्थों से बने पौष्टिक व्यंजनों पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले के समस्त परियोजना एवं आंगनवाडी केन्द्रों में किया गया| आंगनवाडी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को मिटटी के खिलोने बनवाकर बाल्यावस्था संवेदना, सामाजिक, भावनात्मक और रचनात्मक विकास को बढ़ावा देने वाले अनुभवों को शामिल करते हुए उन्हें शब्दावली, संख्याओं और अन्य अवधारणाओं से परिचित कराया गया |
साथ ही आंगनवाडी केन्द्रों में मंगल दिवस पर स्थानीय उपलब्धता वाले अनाज, मिल्लेट्स, सब्जी, फल इत्यादि से निर्मित व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया । जिसका उद्देश्य स्थानीय उपलब्धता से पोषण प्राप्त करने के बारे में जनसामान्य को जानकारी देना था । आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा पोषण मटका तैयार कर समस्त प्रकार के अनाज, दाले, साग, सब्जिया एवं उनके सेवन से होने वाले लाभ के बारे में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चो को समझया गया। पोषण पखवाड़ा की थीम घर पर बनाएंगे, घर पर ही खाएंगे पर आधारित पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से घर पर उपलब्ध आनाज से पोषण युक्त स्वादिष्ट सामग्री तैयार किये जाने का परामर्श दिया गया।
 
				 
					
 
					
 
						


