Blogमध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana: आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विजयपुर, जिला श्योपुर से लाडली बहनों के खातों में 15वीं किस्त करेंगे अंतरित

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को कुछ ही घंटों में रक्षाबंधन गिफ्ट मिलने जा रहा है। 23 जुलाई को कैबिनेट मीटिंग में सीएम डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को अगस्त महीने में 250 रुपए अधिक देने का फैसला किया था। 10 अगस्त को लाड़ली बहनों की 15वीं किस्त आने वाली है। जिसमें रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप में उनके खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। बता दें कि, इस योजना की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान ने की थी।

10 अगस्त को आएगी लाड़ली बहनों की 15वीं किस्त

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आने वाली 15वीं किस्त आज आएगी। इसमें बहनों के खाते में इस बार 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। जिसमें 250 रुपए रक्षाबंधन गिफ्ट है। इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। जिसमें लाड़ली बहनों को 1000 रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इसके बाद जैसे ही रक्षाबंधन आया उसके बाद 250 रुपए बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए गए। इस रक्षाबंधन 1500 रुपए आएंगे, लेकिन अगले महीने से बहनों के खाते में फिर से 1250 रुपए आएगें।

Related Articles

Back to top button