प्रशासन
		
	
	
कटनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने मतगणना केंद्र में की जा रही व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, सभी जरूरी प्रबंध करने के दिए निर्देश
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने सोमवार शाम मतगणना केंद्र कृषि उपज मंडी पहरुआ पहुंचकर मतगणना हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने मतगणना केंद्र में आयोग के दिशा -निर्देशों के अनुसार की गयी समस्त व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में की जाने वाली तैयारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा मतगणना हॉल, पोस्टल बैलट गणना हाल, सारणीयन कक्ष, मतगणना कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन रूट एवं अन्य व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया और जरूरी निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्वाचन प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, मीडिया सेंटर और मतदान केंद्र पर प्रवेश की सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने मतगणना स्थल और गणना कक्षों में सुरक्षा व्यवस्था सहित, बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत प्रकाश सहित वाहन पार्किंग तथा प्रवेश के स्थानों का भी निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाएं चाक -चौबंद सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

 
				 
					
 
					
 
						


