प्रशासन
कटनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने किया कृषि उपज मंडी पहरूआ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, समस्त व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के दिए निर्देश
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने आगामी 17 नवंबर को संपन्न होनें वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कृषि उपज मंडी में बनाये गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया जाकर समस्त व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मंडी परिसर में मतदान दलों को दिये जाने वाले सामग्री वितरण स्थल एवं सामग्री वापसी स्थल की आवश्यक व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया जाकर पर्याप्त बेरीकेंटिंग करने तथा पर्याप्त संख्या में टेबिल कुर्सी की व्यवस्था किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।





