Blogमध्यप्रदेश

कलयुग की कलम खबर का असर, भ्रष्टाचारी ग्राम पंचायत देवरी मंगेला सचिव संदीप अग्रहरि निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया आदेश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरियापान- पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। जब पत्रकारिता निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित के लिए होती है, तो उसका प्रभाव व्यापक और दूरगामी होता है। हाल ही में इसका जीवंत उदाहरण देखने को मिला मध्यप्रदेश के कटनी जिले की ग्राम पंचायत देवरी मंगेला में, जहां “कलयुग की कलम” द्वारा प्रकाशित एक गंभीर और तथ्यों से परिपूर्ण समाचार के बाद ग्राम पंचायत सचिव संदीप अग्रहरि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं। इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई। जिला पंचायत कटनी के परियोजना अधिकारी ने उच्च न्यायालय, जबलपुर में दायर याचिका क्रमांक 21413/2025 के अनुक्रम में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर सचिव संदीप अग्रहरि को निलंबित कर दिया गया। निलंबन आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत देवरी मंगेला के सचिव द्वारा शासकीय योजनाओं में लापरवाही, वित्तीय अनियमितता, पारदर्शिता की कमी और लोकहित की उपेक्षा गंभीर अपराध हैं।

Related Articles

Back to top button