जन समस्याओं को लेकर उमरिया पान मंडल अध्यक्ष पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह से भेंट कर उमरियापान में आधार सेंटर अतिशीघ्र प्रारंभ करने एवं धान परिवहन में तेजी लाने को लेकर चर्चा की
कलयुग की कलम से राकेश यादव
जन समस्याओं को लेकर उमरिया पान मंडल अध्यक्ष पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह से भेंट कर उमरियापान में आधार सेंटर अतिशीघ्र प्रारंभ करने एवं धान परिवहन में तेजी लाने को लेकर चर्चा की
कलयुग की कलम उमरिया पान-विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के निवास बड़वारा पहुंच कर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। इसके साथ ही काफी लंबे समय से उमरियापान में आधार सेंटर बंद है जिस कारण से क्षेत्रीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आधार कार्ड से जुड़े कार्यों के लिये ढीमरखेड़ा जाना पड़ रहा है ग्रामीण क्षेत्र से आकर ढीमरखेड़ा पहुंचते हैं लेकिन वहां भी आधार सेंटर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण दूरदराज से आए हुए लोगों को बगैर काम हुए मायूस होकर लौटना पड़ता है यदि उमरिया पान का आधार सेंटर सुचारू रूप से चालू हो जाता है तो ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए नागरिकों को अपने आधार से संबंधित काम कराने में परेशानी नहीं होगी।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि ढीमरखेड़ा तहसील में काफी लंबे समय से धान का परिवहन बंद है जिस कारण से धान की तुलाई नहीं हो पा रही है। विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुये तत्काल संबंधित अधिकारियों को समस्या निराकरण करने चर्चा की गई। इस दौरान नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष संदीप सोनी नगर अध्यक्ष प्रदीप (तातू) चौरसिया, बूथ अध्यक्ष विवेक रिंकू मिश्रा, बूथ महामंत्री दिनेश असाटी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे




