प्रशासनमध्यप्रदेश

पौंसरा में रैली, संगोष्ठी और श्रमदान के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश नवांकुर संस्था और प्रस्फुटन समितियों की संयुक्त पहल

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पौंसरा में रैली, संगोष्ठी और श्रमदान के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश नवांकुर संस्था और प्रस्फुटन समितियों की संयुक्त पहल

कलयुग की कलम कटनी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक एक मझगवां फाटक अंतर्गत ग्राम पौंसरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत अधिकतम वर्षा जल संरक्षण के लिए जागरूकता हेतु ग्राम में रैली का आयोजन किया गया।

आयोजित गतिविधियों में नवांकुर संस्था दृष्टि मानव विकास समिति देवडोंगरा के समन्वय ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पौंसरा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोहता और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता और छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में जल बचाओ, जीवन बचाओ, जल है, तो कल है, दादा-दादी करें गुहार, जल बचाओ बारंबार आदि नारों के उद्घोष के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश देते हुए ग्राम भ्रमण किया गया।

कार्यक्रम के अगले क्रम में सभी उपस्थित लोगों द्वारा ग्राम के तालाब में श्रमदान करते हुए साफ-सफाई कर अंतिम चरण में ग्राम पंचायत भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश शासन के द्वारा 30 जून तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ-सफाई गहरीकरण व अन्य जल सूत्रों के रखरखाव का आह्वान किया गया। साथ ही बताया गया कि घर-घर में सोख्ता गड्ढा बनाकर किस तरह अधिकतम वर्षा जल को बचाया जा सकता है।

संगोष्ठी उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने तालाब या अन्य किसी प्राकृतिक जल स्रोतों में मूर्ति, जवारा, कजलियां, पूजन सामग्री सहित अन्य किसी प्रकार की सामग्री का विसर्जन न करने का संकल्प लिया।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आयोजित जागरूकता के इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य नंदलाल कोरी, आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी मनीष पांडेय, प्रस्फुटन समिति पौंसरा और बोहता से अध्यक्ष बाबू श्याम कोल, राजू यादव, रामजी मिश्रा, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता अमित तिवारी, छात्रा खुशबू कोल सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button