प्रशासन

ढीमरखेड़ा विकासखंड के मुरवारी में स्व.शरद चौबे की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कटनी को हराकर देवरी ने किया ट्रॉफी पर कब्जा, बड़वारा विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता और उपविजेता टीम को किया पुरुस्कृत

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- मुरवारी के खेल मैदान में शरद चौबे की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मै कटनी और देवरी की टीम के बीच खेला गया।कटनी को हराकर देवरी टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।कटनी टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 140 रनों के स्कोर खड़ा किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवरी टीम के खिलाड़ियों ने 14वें ओवर में ही 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया है।देवरी टीम के खिलाड़ी वाजिद मैन ऑफ द मैच रहे।

बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह,जनपद सदस्य ज्योति बैरागी,महेन्द्र कोरी, ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह,सिलौंडी मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय,मझगवां मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया है।एम्पायरिंग जय हल्दकार और उत्तम बर्मन ने किया।इस मौके पर ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान, उमरियापान थाना क्षेत्र सिद्धार्थ राय,सरपंच अजय पटेल,पंकज मिश्रा,मोहन मिश्रा, सुशील पाल,दीपू बैरागी, गणेश साहू,राकेश त्रिपाठी,संतोष दुबे,नवीन त्रिपाठी,कमलेश बर्मन,मो.रजा,सुरेश बर्मन,राजू बाजपेई,अजय कोल,पीके बर्मन,बिट्टू बैरागी,बिट्टू बर्मन,आनंद कुर्मी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button