प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 159 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें मिली जिन्हें श्री यादव ने सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के दिए निर्देश।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 159 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें मिली जिन्हें श्री यादव ने सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के दिए निर्देश।

कलयुग की कलम कटनी -कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 159 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने यहां दूरस्थ स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों से रू-ब-रू संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान अधिकांश मामले भूमि, खसरा, नामांतरण-बंटवारा, आयुष्मान कार्ड, बिजली व्यवस्था, ट्रांसफॉर्मर बदलवाने, बिजली बिल अधिक आने, ई-केवायसी आदि के आवेदनों की सुनवाई कर निराकरण के कलेक्टर ने निर्देश दिए।

*अवैध निर्माण पर करें कार्यवाही*

जनसुनवाई के दौरान तहसील रीठी निवासी आवेदक नारायण परमार ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के समक्ष आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम अमगवां तहसील रीठी में स्थित भूमि जिसका खसरा नंबर 4325 रकबा 3.28 है मेरी पैतृक भूमि है। जिसका विवाद न्यायालय में लंबित होने के बावजूद भी धर्मेन्द्र अग्रवाल द्वारा अवैध अतिक्रमण व निर्माण किये जाने की जानकारी देने पर कलेक्टर श्री यादव ने रीठी तहसीलदार को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*पट्टा दिलाएं*

ग्राम पंचायत देवरी हटाई निवासी लक्ष्मी नामदेव, प्रेमलाल नामदेव एवं पंछी बाई नामदेव ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर कहा कि हमारा परिवार 4 पीढ़ियों से भटियां (छिपाही) में महुआ बीनता है एवं जमीन पर काबिज होने एवं पट्टा की मांग किये जाने पर कलेक्टर श्री यादव ने फॉरेस्ट विभाग को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

*धोखाधडी पर करें कार्यवाही*

जनसुनवाई के दौरान ग्राम-बम्हौरी, थाना एवं तहसील बरही निवासी ममता तिवारी, रीता, ज्योति दुबे, ममता गुप्ता, प्रेमाबाई, विमला यादव एवं अहिल्या यादव ने कलेक्टर श्री यादव को बताया हम सभी महिलायें समूह से जुड़ी है और समूह से हमारे नाम पर सुमन लता तिवारी पति सुरेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम बम्हौरी के द्वारा हम सभी सात महिलाओं के नाम से समूह से गलत तरीके से बैंक खाते से पैसा आहरित कर लिया गया है एवं पैसा मांगने पर गाली-गलौज एवं आत्महत्या की धमकी दी जा रही है। आवेदिकाओं ने इस पर सुमन लता तिवारी एवं उनके पति सुरेन्द्र तिवारी पर कठोर कार्यवाही की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने अग्रणी जिला प्रबंधक को प्रकरण की जांच करते हुए समय सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए।

*भूमि को आबादी घोषित करें*

ग्राम कछगवां से अशोक पटेल एवं अन्य आवेदकों ने बताया कि भूमि खसरा नंबर 462 रकवा 0.64 हेक्टेयर पर वे लगभग 50 वर्षों से निवास कर रहें हैं। परंतु विगत कुछ समय से शासकीय भूमियों का विक्रय एवं खुर्द- बुर्द करने वाले अराजक शक्तियों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे एवं आवागमन प्रभावित होने की भ्रामक शिकायतें की जा रही है। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व मे भी आबादी घोषित करने की कार्यवाही कर प्रस्ताव आपके समक्ष भेजे जाने तथा आबादी घोषित करने की मांग पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार को समय-सीमा में जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button