कटनी – जिले मे सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की तर्ज पर सोमवार 8 जुलाई से नामांतरण मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाया जायेंगा। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को सीमांकन प्रकरणों के निपटारे के लिए संचालित अभियान के साथ- साथ नामांतरण प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
लक्ष्य निर्धारित
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने सोमवार 8 जुलाई से शुरू हो रहे नामांतरण प्रकरणों के निराकरण के विशेष अभियान के तहत नामांतरण प्रकरणों के निपटारे हेतु नायब तहसीलदारों को प्रतिदिन नामांतरण के कम से कम पांच और तहसीलदार को 10 प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य दिया है।
वसूली मे कटनी प्रदेश मे द्वितीय
राजस्व प्राप्तियों की वसूली के मामले मे प्रथम त्रैमास मे कटनी जिला प्रदेश के सभी जिलों मे द्वितीय स्थान पर है। यहां जिले के राजस्व अधिकारियों ने त्रैमास मे रिकॉर्ड वसूली की है। इसके लिए कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को शाबाशी भी दी।
यहां यह उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के दौरान जिले में अब तक रिकॉर्ड 4 हजार 826 सीमांकन प्रकरणों का निपटारा किया जा चुका है।