मध्यप्रदेश
जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में हुई खुली सुनवाई में सेंट अलॉयसिस और स्टेमफील्ड स्कूल की सभी शाखाओं की कारस्तानियों की कलेक्टर के सामने खुली पोल, सेंट अलॉयसिस ने की ढाई करोड़ की अतिरिक्त फीस वसूली
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर- फीस वृद्धि को लेकर कलेक्टर कार्यालय में हुई खुली सुनवाई में अभिभावकों ने अपना दर्द बयां किया। अभिभावकों को मंच मिला तो मंगलवार को उन्होंने सेंट अलॉयसिस और स्टेमफील्ड स्कूल की सभी शाखाओं की कारस्तानियों की पोल कलेक्टर के सामने खोल दी। उन्होंने बेबाकी से बताया कि किस तरह स्टेमफील्ड स्कूल में कमाई के लिए पहली कक्षा में वैकल्पिक विषय को अनिवार्य कर दिया। वहीं सेंट अलॉयसिस स्कूल सदर में तो 38 से 43 प्रतिशत फीस बढ़ा दी गई। इसकी सूचना शिक्षा विभाग को नहीं दी। स्कूल प्रबंधन ने तर्क दिया कि कोविड में सिर्फ ट्यूशन फीस ली, इसलिए बढ़ाई।
फीस 10 फीसदी से अधिक नहीं बढ़े
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अभिभावकों की शिकायतों को सुनने के बाद कहा कि फीस में बढ़ोतरी की जानकारी समय से पहले देना आवश्यक है। यह 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसकी सूचना भी शिक्षा विभाग को देना जरूरी है।
शिकायत का बच्चों पर न हो असर
सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क रखे। फिर कलेक्टर ने कहा कि आज की सुनवाई में स्कूल संचालक व अभिभावक के बीच संवाद कक्षा तक नहीं पहुंचना चाहिए। किसी विद्यार्थी पर इस सुनवाई का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।





