प्रशासन

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में पूर्व वन मंत्री ने जलवाई आग, पकवाया मांस, प्रदेश के जंगलों को संभालने वालों ने तार तार किए नियम, शिकायत के बाद जांच शुरू

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

भोपाल/नर्मदापुरम- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कोर एरिया के नियमों को पूर्व वन मंत्री विजय शाह और एसटीआर प्रबंधन के अफसर- कर्मचारियों ने ही तार-तार कर दिया। पचमढ़ी के रोरीघाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर प्रतिबंधित कोर एरिया में एसटीआर के गार्ड और अफसरों ने आग जलाई। चिकन और बाटी बनाए। इसके बाद पूर्व वनमंत्री व हरसूद विधायक विजय शाह ने अपने दोस्त के साथ जमकर पार्टी की। शिवराज सरकार में वनों के संरक्षण का जिम्मा उठाने वाले शाह ने जंगल के कानून को ही भुला दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने ही अपने शाही अंदाज को वीडियो के जरिए सोशल मीडिया में भी परोसा। वायरल वीडियो में विजय शाह की आवाज भी सुनाई दे रही है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरटीआइ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव से शिकायत की है। खास यह है कि जिस फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति के क्षेत्र में यह कारनामा हुआ, उन्हें ही पीसीसीएफ ने जांच का जिम्मा सौंप दिया। कृष्णमृर्ति ने डिप्टी डायरेक्टर और एडीओ को जांच के आदेश दिए हैं। अब पीसीसीएफ कह रहे हैं कि जांच पर संशय होगा तो वरिष्ठ अफसरों से जांच कराएंगे।

अपने बनाए वीडियो में बोले शाह-सतपुड़ा के जंगलों में पहली बार 4000 फीट की ऊंचाई से नजारा देखिए

vijay.png

चूल्हा बनाया, रेंजर ने सजाई कुर्सी

बीते बुधवार-गुरुवार को पूर्व वन मंत्री विजय शाह अपने दोस्त के साथ पचमढ़ी पहुंचे थे। वायरल वीडियो के अनुसार सभी कोर एरिया में सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर गए। जंगल के प्रतिबंधित क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी चूल्हा बनाते दिख रहे हैं। एसटीआर के रेंजर सुनील पांद्रे सहित कई कर्मचारी शाह के लिए कुर्सी लाते नजर आ रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर कोर एरिया में घंटों पार्टी चलती रही।

शाह की पोस्ट से ही खुला मामला

पूर्व मंत्री विजय शाह ने भी एक वीडियो बनाया था। अपने बनाए वीडियो में वे कह रहे हैं कि सतपुड़ा के जंगलों में पहली बार 4000 फीट की ऊंचाई से नजारा देखिए। दूसरे वीडियो में वे खाना पकाते कर्मचारी से पूछ रहे हैं… चिकन…भरता बनाया है? यही वीडियो शाज ने रविवार को अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाया था। इसके बाद पूरा मामला सामने आ गया।

पीसीसीएफ ने फील्ड ऑफिसर से मांगा जवाब

शिकायत के बाद पीसीसीएफ श्रीवास्तव ने एसटीआर केफील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति से जवाब मांगा है। फील्ड डायरेक्टर कृष्णमूर्ति ने जांच डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज और एसडीओ बीबी शर्मा को सौंप दी है। कृष्णमूर्ति ने बताया कि पूर्व मंत्री विजय शाह पचमढ़ी गए थे। उनके वीडियो मिले हैं। जांच करा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button