धूमधाम से निकाली गई भोलेनाथ और पार्वती की बारात बारात में शामिल रही भगवान की जीवांत झांकी,बाराती बने जमकर बैंड बाजे और डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु
कलयुग की कलम से राकेश यादव
धूमधाम से निकाली गई भोलेनाथ और पार्वती की बारात बारात में शामिल रही भगवान की जीवांत झांकी,बाराती बने जमकर बैंड बाजे और डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु
कटनी उमरियापान:- महाशिवरात्रि पर्व पर अनुराग रामायण मंडल के द्वारा उमरियापान में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की बारात धूमधाम से निकाली गई। बैंडबाजों और डीजे साउंड की धुन में भगवान भोलेनाथ की बारात में शामिल श्रद्धालु झूमते रहे।

बारात में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की जीवंत झांकी शामिल रही। बारात में भगवान भोलेनाथ और उनके संगे साथी के साथ बाराती बने श्रद्धालु भी जमकर झूमे। कटरा बाजार के जोगी मंदिर से शुरू हुई भगवान की बारात अँधेली बाग,चण्डी माता मंदिर, बावली मंदिर, बस स्टैंड, झंडा चौक ,बड़ी माई मंदिर, बरातरे सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कटरा बाजार पहुँची। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव व माता पार्वती के दर्शन कर पूजन अर्चन किया। इस मौके पर सभी को प्रसाद का वितरण किया। श्रद्धालुओं ने बारात का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु शामिल रहे।




