Blogमध्यप्रदेश

एमपी के जबलपुर में घर की छत पर दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी कर रहे युवक पर चार बदमाशों ने बरसाई गोलियां… मौत, क्षेत्र में मची सनसनी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर में एक युवक की बर्थ-डे के दिन घर में घुसकर हत्या कर दी गई। वारदात शह के हनुमान ताल थाना इलाके के आजाद नगर की है। युवक अपने घर की छत पर दोस्तों के साथ बर्थ-डे मना रहा था तभी चार बदमाश धड़धड़ाते हुए घर में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। दो गोली युवक के सीने में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। तीन बदमाशों की पहचान हो चुकी है जो कि इलाके के कुख्यात बदमाश बताए जा रहे हैं।
आजाद नगर में रहने वाले सोनू उर्फ समीर मंसूरी अपने घर की छत पर दोस्तों के साथ अपना बर्थ-डे मना रहा था। दोस्त उसे बर्थ-डे की शुभकामानएं दे रहे थे तभी फिरोज, सैफू, सोहेब व उनका एक साथी घर में घुसे और बर्थ-डे मना रहे समीर पर गोलियां बरसा दीं। दो गोलियां समीर के सीने में लगीं और वो खून से लथपथ हालत में वहीं पर गिर गया। गोलियां बरसाने के बाद आरोपी मौके से भाग गए जिसके बाद परिजन व साथी समीर को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुख्यात बदमाशों ने की वारदात

वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फिरोज, सैफू, सोहेब इलाके कुख्यात बदमाश बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक समीर फर्नीचर का काम करता था और हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। घटना से इलाके में दहशत है और लोगों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

Related Articles

Back to top button