विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न सिलौंडी क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में शासन की योजना के अनुसार गोपालपुर पी एम श्री , कछार गांव बड़ा , दशरमन और सिलौंडी में छात्र छात्राओं को साइकिलों का वितरण हुआ।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न सिलौंडी क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में शासन की योजना के अनुसार गोपालपुर पी एम श्री , कछार गांव बड़ा , दशरमन और सिलौंडी में छात्र छात्राओं को साइकिलों का वितरण हुआ।
कलयुग की कलम सिलौंडी -विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में बताया शिक्षा ही किसी भी राष्ट्र की उन्नति की नींव मानी जाती है, तब यह अत्यंत आवश्यक है कि हम न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएं, बल्कि उन सभी सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को भी दूर करें जो बच्चों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा में रुकावट बनती हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार की बीजेपी सरकार ने छात्र छात्राओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की है , साइकिल वितरण योजना इसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों की बालिकाओं को विद्यालय तक आने-जाने में सुविधा प्रदान कर उनकी शिक्षा को सुदृढ़ बनाना है।

विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह मुख्य अतिथि के रुप में सिलौंडी क्षेत्र पी एम श्री गोपालपुर , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कछार गांव , सिलौंडी बालक हायर सेकंडरी ओर शासकीय कन्या हाई स्कूल सिलौंडी में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय,मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय,सरपंच पंचों संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय,मंडल उपाध्यक्ष अमित राय ,सरपंच खमरिया बागरी सरपंच अनिल सिंह बागरी,पूर्व सरपंच गणेश साहू , जिला शिक्षा अधिकारी मरावी , बी ई ओ लखन सिंह बागरी प्राचार्य विशाल वरकडे,जनशिक्षक संतोष बर्मन ,सुशील साहू ,गणेश राय ,नरेंद्र उपाध्याय ,अन्नू पाल ,योगेंद्र सिंह ठाकुर ,भगवती शुक्ला ,मीडिया प्रभारी धीरज जैन सहित समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।




