जनसुनवाई में नवपदस्थ अपर कलेक्टर ने सुनीं 123 आवेदकों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जनसुनवाई में नवपदस्थ अपर कलेक्टर ने सुनीं 123 आवेदकों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।
कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में नवपदस्थ अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्र ने यहां पहुंचे 123 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। मंगलवार को जनसुनवाई अनुविभाग, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित की गई।
्इस दौरान संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर त्रय विवेक गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, विंकी सिंह उइके सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
*अनुग्रह राशि दिलायें*
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत मुडे़हरा निवासी पवन बर्मन ने बताया कि मेरी माता जी की मृत्यु वर्ष 2024 में हो गई थी। उनकी मृत्यु के उपरांत संबल योजनांतर्गत अनुग्रह राशि स्वीकृत हो चुकी है। परंतु, अभी तक अनुग्रह राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस पर जिला श्रम अधिकारी को नियमानुसार शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये गए।
*वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिलायें*
ग्राम पंचायत मझगवां निवासी मुन्ना यादव ने वद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलायें जाने की मांग करते हुये कहा कि मेरी उम्र 61 वर्ष है। पात्र होने के बावजूद मुझे वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत को पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये गए।
*समग्र आईडी में नाम सुधार करायें*
ग्राम करेला निवासी दुर्गेश कुमार साकेश ने आवेदन देते हुये बताया कि मेरे पिता का नाम मोहनलाल साकेश है। परंतु, समग्र आईडी में उनका नाम त्रुटिवश दुर्गेश कुमार साकेश हो गया है। इसे सुधरवा दीजिए। इस पर जनपद पंचायत के सीईओ को समग्र आईडी में सुधार कराने के निर्देश दिये गए।
*पीएम आवास योजना का लाभ दिलायें*
जनसुनवाई में ग्राम मुडेहरा निवासी दुर्गाबाई पति स्व. हरछट दाहिया ने पीएम आवास की मांग करते हुये कहा कि मेरे पति का स्वर्गवास हो चुका है। मैं मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रहीं हूँ। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से मैं पक्का मकान बनवा पाने में असमर्थ हूँ। इस पर जनपद पंचायत के सीईओ को पात्रतानुसार पीएम आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये गए।




