राजनीति

जबलपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में सीएम मोहन यादव ने खुले मंच से कांग्रेस विधायक को भाजपा में आने दिया ऑफर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के एक विधायक को खुले मंच से भारतीय जनता पार्टी में आने का ऑफर दिया है। सीएम मोहन यादव ने मंच से कांग्रेस विधायक से कहा कि कहां गलत पटरी में बैठे हो मेरे साथ आओ…। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन से कांग्रेस विधायक हैं जिन्हें खुद सीएम ने भाजपा में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है और वो भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में।

कांग्रेस विधायक को सीएम का खुला ऑफर

मंगलवार को जबलपुर में वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को 2300 करोड़ से अधिक की लागत की 9 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। इस कार्यक्रम में डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद थे। जिन्हें सीएम ने मंच से ही भाजपा में शामिल होने का ऑफर दे दिया। सीएम मोहन यादव ने ओमकार मरकार को लेकर कहा कि कहां गलत पटरी में बैठे हुए हो, मेरे साथ आओ, क्या मतलब है।
omkar_markam.jpeg

पुलिस ने घसीटकर किया था किनारे

बता दें कि जिन कांग्रेस विधायक ओमकार मरकार को सीएम मोहन यादव ने खुले मंच से भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्हीं ओमकार मरकार को साल 2020 में जब मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री थे तब इन्हीं ओमकार मरकार को विधायक रहते जिला प्रशासन ने बलपूर्वक रोड से हटाकर किनारे किया था। दरअसल तब मोहन यादव डिंडौरी जिले के प्रभारी मंत्री भी थे और उनसे मुलाकात करने के लिए कांग्रेस विधायक ओमकार मरकार पहुंचे थे।

कौन है ओमकार सिंह मरकाम ?

ओमकार सिंह मरकाम मध्य प्रदेश के डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। ओमकार मरकाम मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री थे। उन्होंने 2008, 2013, 2018 और 2023 में मध्य प्रदेश से विधान सभा चुनाव जीता है।

Related Articles

Back to top button