राजनीति
		
	
	
जबलपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में सीएम मोहन यादव ने खुले मंच से कांग्रेस विधायक को भाजपा में आने दिया ऑफर
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
जबलपुर- मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के एक विधायक को खुले मंच से भारतीय जनता पार्टी में आने का ऑफर दिया है। सीएम मोहन यादव ने मंच से कांग्रेस विधायक से कहा कि कहां गलत पटरी में बैठे हो मेरे साथ आओ…। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन से कांग्रेस विधायक हैं जिन्हें खुद सीएम ने भाजपा में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है और वो भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में।
कांग्रेस विधायक को सीएम का खुला ऑफर
मंगलवार को जबलपुर में वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को 2300 करोड़ से अधिक की लागत की 9 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। इस कार्यक्रम में डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद थे। जिन्हें सीएम ने मंच से ही भाजपा में शामिल होने का ऑफर दे दिया। सीएम मोहन यादव ने ओमकार मरकार को लेकर कहा कि कहां गलत पटरी में बैठे हुए हो, मेरे साथ आओ, क्या मतलब है।
 
 
				 
					
 
					
 
						


