मध्यप्रदेश

लंच बॉक्स में दाल-रोटी के बीच छिपाकर कर रहा था सोने की स्मगलिंग, जबलपुर स्टेशन पर जीआरपी ने दबोचा

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- स्मगलर सोने की तस्करी के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया है। यहां जीआरपी ने एक स्मगलर को लाखों रूपए के सोने के साथ पकड़ा है। सोने की स्मगलिंग के लिए आरोपी ने जो तरीका अपनाया था उसे जानकर हर कोई हैरान है। आरोपी लंच बॉक्स में दाल में और रोटी में सोने को छिपाकर रखे हुआ था। आरोपी युवक नरसिंहपुर के गाडरवारा का रहने वाला है जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
jabalpur_gold.jpg
दाल रोटी में मिला 8 लाख का सोना
जबलपुर जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी जबलपुर रेलवे स्टेशन से एक युवक लाखों रूपए का सोना स्मगल कर ले जा रहा है। जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध हालत में खड़े युवक को रेलवे स्टेशन से पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली तो हैरान रह गई। युवक लंच बॉक्स में दाल रोटी के पास एक पुड़िया में सोना छिपाकर ले जा रहा था। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम कंछेदी लाल रकेसिया बताया है जो कि गाडरवारा का रहने वाला है। आरोपी के पास से पुलिस 8 लाख रुपए का सोना जब्त किया है।

आखिर किसने दिया था सोना ?

पूछताछ में आरोपी ने जीआरपी को बताया है कि वो किसी काम से जबलपुर आया था और वापस अपने घर गाडरवारा लौट रहा था। इसी दौरान उसे एक व्यक्ति ने ये सामान दिया था जिसे गाडरवारा में किसी को देना था। आखिरकार वो व्यक्ति कौन है जिसने सोना दिया था इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आरोपी के पास से सोने के पांच टुकड़े मिले हैं जिनमें से एक टुकड़ा 100 ग्राम का, एक पेंडल 3 ग्राम का और सोने की चेन का वजन 11 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button