मध्यप्रदेश के सतना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सचिव की गाड़ी की जांच में जो सामने आया उसे देख वन विभाग की टीम के होश उड़ गए। वन विभाग के अधिकारियों को तलाशी में काली पन्नी में हिरन(Deer) की खाल मिली। मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया। फिलहाल वन विभाग अमला वन्य जीव शिकार मामले में आरोपी सचिव से पुछताछ कर रही है।
हिरन की खाल बरामद
हैरान करने वाला ये पूरा मामला सतना जिले के अमिलिया गांव का बताया जा रहा है। यहां पंचायत सचिव राम रतन वर्मा के वाहन से वन विभाग की टीम ने हिरन की खाल बरामद की है। इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला तब सामने आया जब सचिव राम रतन वर्मा जनपद मझगवां स्थित अपने कार्यालय पहुंचे।
गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने उनकी गाड़ी, जिसका नंबर एमपी 19 एमसी 8421 है, की जांच की। तलाशी के दौरान काली पन्नी में लिपटी हुई हिरन की खाल बरामद हुई। वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सचिव को हिरासत में ले लिया और वाहन समेत जब्त सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।