मध्यप्रदेश

सलैया रेलवे फाटक 1042 पर ट्रैक के बीचों बीच फंसा  ट्रक उमरिया पान स्लीमनाबाद आवागमन हुआ प्रभावित लगभग एक घंटा लगा रहा जाम

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सलैया रेलवे फाटक 1042 पर ट्रैक के बीचों बीच फंसा  ट्रक उमरिया पान स्लीमनाबाद आवागमन हुआ प्रभावित लगभग एक घंटा लगा रहा जाम

कलयुग की कलम कटनी-स्लीमनाबादअंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया फाटक का रेलवे फाटक क्रमांक 1042 में रेलवे ट्रैक के बीचों बीच अचानक एक ट्रक की स्टीयरिंग टूट गई और ट्रक वही फंस गया जिसके कारण घंटों आवागमन प्रभावित रहा पान उमरिया से कटनी मार्ग बाधित रहा तो वहीं दो ट्रेन महाकौशल एवं दानापुर ट्रेन भी प्रभावित हुई दोनों ही ट्रेनें स्लीमनाबाद स्टेशन में खड़ी रही जब तक कि ट्रक को ट्रैक से हटाया नहीं गया सुबह 9,50 से लेकर 10 ,50 तक ट्रैक पर ट्रक फसा रहा जिसके कारण अफरा तफरी मच गई गौरतलब हो कि पूर्व में सलैया फाटक रेलवे गेट का मेंटिनेंस किया गया था जिसके लिए एक सप्ताह तक चौबीसों घंटे रेलवे फाटक को बंद रखा गया था लेकिन विभाग ने मेंटिनेंस तो कर दिया पर वाहन निकलने वाले ट्रैक पर सड़क बनाना भूल गये जिसके कारण आज अचानक एक ट्रक गढ्ढे में गया और जैसे ही ट्रक को झटका लगा तुरंत ट्रक की स्टीयरिंग रॉड टूट गई विभाग की घोर लापरवाही के चलते ये ये सब घटित हुआ अगर अभी भी सुधार नहीं किया गया तो आगे भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है इस पूरे मामले को लेकर स्लीमनाबाद स्टेशन में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैक पर ट्रक लगभग एक घंटा  तक ट्रक फसा था जिसके कारण दो ट्रेन महाकौशल एवं दानापुर स्टेशन में खड़ी रही 50 मिनट के बाद ट्रक को ट्रैक से बाहर किया गया तब आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ कई लोगों ने तो अपना रास्ता बदलकर अपना सफर पूरा किया

Related Articles

Back to top button