दुर्घटनामध्यप्रदेश

सिलौंडी से दशरमन रोड पर ड्राइवरों की लापरवाही के कारण दो बसों में आमने-सामने से हुई भिड़ंत ड्राइवर हुए गंभीर रूप से घयल

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सिलौंडी से दशरमन रोड पर ड्राइवरों की लापरवाही के कारण दो बसों में आमने-सामने से हुई भिड़ंत ड्राइवर हुए गंभीर रूप से घयल।

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा -सिलौंडी से दशरमन रोड पर करीब 10:30 बजे दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। हादसे के समय बसों में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। सिलौडी की तरफ से आ रही चौरसिया बस सर्विस एवं दशरमन की ओर से जा रही बस जो कि कटनी की बताई जा रही है। दोनों बसों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दोनों बसों के ड्राइवरों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। 

*बचाव कार्य*

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस एवं राहगीरों ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया। घायल ड्राइवरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया,जहां ड्राइवरों का इलाज चल रहा है।

*यात्रियों की सुरक्षा*

सौभाग्य से बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button