मध्यप्रदेशराजनीति

MP प्रदेश के कृषि मंत्री ने एमपी पुलिस पर दिया बड़ा बयान, कहा- रिश्वत लेते हैं टीआई, झूठे केस करते दर्ज

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना से जैसे ही कानून व्यवस्था के बारे में पूछा गया वे बोल पड़े— मुरैना में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है। मंत्री खासतौर पर टीआई TI पर भड़के और कहा कि वे झूठे केस दर्ज करते हैं, रिश्वत लेते हैं और अभद्र व्यवहार करते हैं।
ऐदल सिंह कंषाना ने पत्रकार वार्ता में मुरैना टीआई पर रिश्वत लेने और झूठे केस दर्ज करने के संगीन इल्जाम लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि मुरैना में बढ़ते अपराधों को लेकर सीएम खुफिया तौर पर जांच करवा रहे हैं।
कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा— मुरैना की कानून व्यवस्था बदहाल है, इस बात को मैं स्वीकार करता हूं। मुरैना टीआई का व्यवहार ठीक नहीं है। वह पैसे लेने के बाद भी लोगों को परेशान करते हैं। टीआई झूठे मुकदमे भी दर्ज करते हैं। मेरे समक्ष उनके द्वारा द्वेष भाव से दर्ज किए कई झूठे केस आ चुके हैं। मुरैना की कानून व्यवस्था को लेकर मैं भी शिकायत कर चुका हूं। सीएम इसकी खुफिया जांच करा रहे हैं। जल्द ही परिणाम दिखाई देंगे।
कृषि मंत्री ने मुरैना नगर निरीक्षक के साथ ही पुलिस के बड़े अफसरों के कामकाज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि डीजीपी और सीएम को भी यह बात पता है। सांसद शिवमंगल सिंह ने भी कहा कि बढ़ते अपराधों की हम उचित जगह शिकायत कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button