प्रशासन

कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की जिले के उपभोक्ताओं से अपील मिलावट खोरों से रहें सावधान, उपभोक्ता मिलावट की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800112100 एवं सी.एम. हेल्पलाइन नंबर 181 पर करें

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी: कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में मिलावट पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जिला स्तर पर खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, नापतौल, पुलिस, राजस्व आदि विभागों की संयुक्त टीम बनाकर नियमित निरीक्षण एवं कार्यवाही की जा रही हैं। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने आमजन से मिलावट के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मिलावट की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800112100 एवं सी.एम. हेल्पलाइन नंबर 181 पर कर सकते हैं ।

मिलावटी खाद्य पदार्थ के निर्माण में लिप्त प्रतिष्ठानों पर की जायेगी कठोर कार्यवाही

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने बताया कि चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, मैजिक बॉक्स के माध्यम से स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा जागरूकता के लिए विद्यार्थियों का हेल्थ क्लब गठित किया जाएगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों के मध्याह्न भोजन खाद्य सामग्री की जाँच मैजिक बॉक्स, चलित खाद्य प्रयोगशालाओं के माध्यम से की जाएगी। अभियान में लायसेंस रजिस्ट्रेशन की जांच, मिलावटी खाद्य पदार्थ के निर्माण में लिप्त प्रतिष्ठानों पर जप्ती, सीलिंग और लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button