प्रशासनमध्यप्रदेश

जिला पंचायत सीईओ ने 4 निर्माण कार्यों के लिए 18.50 लाख रुपये की प्रदान की प्रशासकीय स्वीकृति विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत दशरमन एवं ग्राम पंचायत मुरवारी में ओपन जिम निर्माण के लिए क्रमश: 2.25, 2.25 लाख एवं ग्राम पंचायत घुघरी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 7 लाख रुपये की राशि  हुई स्वीकृत 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिला पंचायत सीईओ ने 4 निर्माण कार्यों के लिए 18.50 लाख रुपये की प्रदान की प्रशासकीय स्वीकृति विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत दशरमन एवं ग्राम पंचायत मुरवारी में ओपन जिम निर्माण के लिए क्रमश: 2.25, 2.25 लाख एवं ग्राम पंचायत घुघरी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 7 लाख रुपये की राशि  हुई स्वीकृत 

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने 15वें वित्त आयोग मद से जिले के 2 विकासखंडों में 4 निर्माण कार्य पूर्ण कराने 18 लाख 50 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन सभी कार्यों के लिए निर्माण एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायतों को बनाया गया है।

जारी प्रशासकीय स्वीकृति के मुताबिक विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत हिरवारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 7 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। जबकि विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत दशरमन एवं ग्राम पंचायत मुरवारी में ओपन जिम निर्माण के लिए क्रमश: 2.25, 2.25 लाख एवं ग्राम पंचायत घुघरी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 7 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में कहा है कि प्रथम किश्त के रूप में प्रदाय राशि का उपयोग कर लिये जाने पर द्वितीय किश्त के मांग पत्र के साथ कार्यस्थल के 4 फोटोग्राफ्स एवं क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा माप पुस्तिका की अभिप्रमाणित छायाप्रति, प्रशासकीय स्वीकृति आदेश की छायाप्रति तथा उपयोगिता प्रमाणपत्र जो कि उपयंत्री, सहायक यंत्री, सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रमाणित हो, प्रस्‍तुत करने पर द्वितीय किश्त जारी होगी। इसके अलावा प्रशासकीय स्वीकृति की राशि से अधिक व्यय किसी भी दशा में मान्य नहीं किया जायेगा तथा अतिरिक्त राशि आवंटित नहीं की जायेगी। क्रियान्वयन एजेंसी का उत्तरदायित्व होगा कि स्वीकृत कार्य पूर्ण कराकर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रेषित करें।

Related Articles

Back to top button