Blogमध्यप्रदेश

बैंकिंग विहीन देश के 55 गांवों में एमपी के कटनी जिले का यह गांव शामिल..

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की खास रिपोर्ट

कटनी- बैंक व बैकिंग सुविधाएं आम आदमी से अभी भी दूर है। देशभर के ऐसे 55 गांव है जहां आसपास के क्षेत्रों में भी ग्रामीण बैंक सुविधाओं से वंचित हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने देश के ऐसे 55 गांवों की सूची जारी करते हुए यहां वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने पत्र लिखा है। इस सूची में प्रदेश के पांच जिलों के छह गांव शामिल हैं, जिसमें कटनी जिले का ग्राम चरगवां भी है।

बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र स्थित ग्राम चरगवां की आबादी करीब 3200 है। इस ग्राम से करीब पांच किलोमीटर एरिया में कहीं भी बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शाखा या आइपीपीबी नहीं है। अब इस गांव में बैंक सेवा शुरू होने जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में सीधी जिले का नौधिया, शिवपुरी का करारखेड़ा व सिरसोना, टीकमगढ़ का सतगुवां खास व विदिशा का झुकरजोगी गांव भी अबतक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित है।

शुरू हुई जमीन की तलाश- वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय नई दिल्ली से पत्र आने के बाद अब प्रदेश सरकार ने इन गांवों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने पहल की है। प्रशासन इन गावों में जमीनों की तलाश करने जुट गया है।

जिले में नजूल शाखा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने बहोरीबंद एसडीएम को पत्र लिखकर बैंक की शाखाओं के संचालन के लिए भूमि चिह्नित करने कहा है।

Related Articles

Back to top button