अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ढीमरखेड़ा पुलिस की कार्यवाही 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
कलयुग की कलम से राकेश यादव
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ढीमरखेड़ा पुलिस की कार्यवाही 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा, निरीक्षक मोहम्मद शाहिद को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत टीम का गठन करते हुए दिनांक 16 नवंबर 2024 को, नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना ढीमरखेड़ा की पुलिस टीम ने ग्राम पहरूआ में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने अखराड़ रोड पर संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी की।
आरोपी की हुई गिरफ्तारी
पुलिस की कार्रवाई के दौरान, संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान रमेश प्रसाद सोनी, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम कौड़िया, थाना चंदिया, जिला उमरिया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान, आरोपी के पास से 1 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। यह गांजा उसकी मोटरसाइकिल (हीरो एच.एफ. डीलक्स) की डिक्की में गेरूआ रंग के गमछे में लिपटा हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी के पास से बरामद अवैध गांजा और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 462/24 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई।
कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शाहिद के साथ-साथ उप निरीक्षक एम.एल. करण, आरक्षक देवेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज सिंह और आरक्षक अजय धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही




