कटनी- ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम झिन्ना पिपरिया में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब खेत की रखवाली करने गए एक युवक का शव खेत के पास संदिग्ध हालत में पाया गया। मृत युवक की पहचान भागीरथ उर्फ कुलदीप कुम्हार (23 वर्ष), पिता बद्री कुम्हार निवासी झिन्ना पिपरिया के रूप में हुई है।
रात में घर से निकला, सुबह मिला शव
जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार देर रात अपने खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकला था। सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की और अंततः थाना ढीमरखेड़ा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की तलाश के दौरान कुछ ही समय बाद युवक का शव खेत के समीप झाड़ियों के पास पड़ा मिला। घटना की खबर फैलते ही गांव में खलबली मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत की आशंका
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत करंट लगने से होना प्रतीत हो रही है। हालांकि, स्पष्ट कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि करंट किस स्रोत से लगा और घटना दुर्घटना है या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है।