कलेक्टर श्री तिवारी ने किसानों से कोदो-कुटकी का 24 अक्टूबर तक पंजीयन जरूर कराने का किया आग्रह जिले में 2800 हेक्टेयर से अधिक भू-क्षेत्र में होती है कोदो -कुटकी की खेती जिले में बनें हैं 11 पंजीयन एवं उपार्जन केन्द्र
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री तिवारी ने किसानों से कोदो-कुटकी का 24 अक्टूबर तक पंजीयन जरूर कराने का किया आग्रह जिले में 2800 हेक्टेयर से अधिक भू-क्षेत्र में होती है कोदो -कुटकी की खेती जिले में बनें हैं 11 पंजीयन एवं उपार्जन केन्द्र
कलयुग की कलम कटनी – रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत समर्थन मूल्य पर कटनी जिले के इतिहास में किसानों से पहली बार कोदो-कुटकी का उपार्जन किया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने किसान भाइयों से आग्रह किया है कि वे असुविधा से बचने,अंतिम तिथि के पहले ही 24 अक्टूबर तक अपना पंजीयन अवश्य करवा लेंवे।
*पंजीयन केन्द्र*
कलेक्टर श्री तिवारी ने किसानों की सुविधा और सहूलियत के मद्देनजर कोदो-कुटकी की खरीदी के लिए 11 पंजीयन केन्द्र बनाए हैं। जिले में 11 पंजीयन केन्द्रों यथा बी पैक्स सहकारी समिति मर्यादित विजयराघवगढ, सिनगौड़ी, रीठी, बकलेहटा, पिपरियाकला, बड़वारा, विलायतकॅला, झिन्नापिपरिया, सिलौड़ी, स्लीमनाबाद तथा विपणन सहकारी समिति कटनी का निर्धारण किया गया है। इन केन्द्रों पर कृषकों द्वारा पंजीयन कराया जा सकता है और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
जिले में करीब 2 हजार 836 हेक्टेयर से अधिक भू-क्षेत्र में कोदो -कुटकी की खेती की जाती है। जिले का विजयराघवगढ़ क्षेत्र कोदो- कुटकी के उत्पादन में अग्रणी है। यहां के अलावा बड़वारा, ढीमरखेड़ा और रीठी क्षेत्र में भी कोदो -कुटकी की बढ़-चढ़ कर खेती की जाती है।
*1 हजार रुपए प्रति क्विंटल मिलेगी प्रोत्साहन राशि*
श्रीअन्न उत्पादक जिले के कृषकों से श्रीअन्न कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (श्रीअन्न फेडरेशन) द्वारा कोदो-कुटकी का उपार्जन किया जायेगा। खरीफ- 2025 में उत्पादित श्रीअन्न कुटकी 3500 रूपये प्रति क्विंटल एवं कोदो 2500 रुपये प्रति क्विंटल के मान से उपार्जन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कृषको को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 रुपये प्रति क्विंटल के मान से संबंधित कृषकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रदाय किये जायेंगे।




