बता दें कि ये सनसनीखेज घटना चिरुला थाना इलाके के टोल प्लाजा पर रात करीब 10 बजे घटी है। यहां बेखौफ बदमाशों ने अचानक आकर फायरिंग करना शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से टोल प्लाजा के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में हरियाणा के रहने वाले श्रीनिवास परिहार और शिवाजी कांडेले दौड़ते दौड़ते कुएं में जा गिरे। कुएं में गिरने से दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही चिरुला थाना पुलिस मौके पर पहंची। हालांकि, जबतक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। इधर गोलीबारी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फिलहाल, पुलिस इसी सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस का कहा है कि जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।