बस स्टैंड ऑडिटोरियम में हुआ सामूहिक राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हुई मैराथन दौड़ नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन के सीधे प्रसारण को लोगों ने वर्चुअली देखा और सुना
कलयुग की कलम से राकेश यादव

बस स्टैंड ऑडिटोरियम में हुआ सामूहिक राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हुई मैराथन दौड़ नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन के सीधे प्रसारण को लोगों ने वर्चुअली देखा और सुना
कलयुग की कलम कटनी – राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार 7 नवंबर को कटनी जिले के बस स्टैंड ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय स्मरणोत्सव कार्यक्रम में मौजूद छात्र -छात्राओं, नागरिकों और शासकीय कर्मियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन के मंथन हॉल से दिए गए संबोधन के सीधे प्रसारण को लोगों ने वर्चुअली देखा और सुना। प्रधानमंत्री ने इस दौरान “वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति” पुस्तिका का भी विमोचन किया ।

इस मौके पर विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल , महापौर श्रीमती प्रीति सूरी,कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा,जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, संयुक्त कलेक्टर श्री जितेन्द्र पटेल,एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी,डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी ज्योति लिल्हारे एवं डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रदीप मिश्रा एवं विंकी सिंहमारे उइके,तहसीलदार श्री आशीष अग्रवाल,नायब तहसीलदार श्री अतुलेश सिंह,जनपद पंचायत कटनी सीईओ श्री प्रदीप सिंह,सहित गणमान्य जन और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इसके पूर्व देशभक्ति और कृतज्ञता की सामूहिक अभिव्यक्ति के साथ डी. ए. व्ही. स्कूल, तिलक राष्ट्रीय स्कूल एवं सेक्रेटहार्ड स्कूल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्र-छात्रायें, नागरिक और शासकीय कर्मचारी बस स्टैंड आडिटोरियम से जगन्नाथ चौक (चांडक चौक) तक उमंग और उत्साह के साथ मैराथन दौड़ में शामिल हुए।
इसके बाद मैराथन दौड़ वापस बस स्टैंड आडिटोरियम पहुंचीं। लोगों ने यहां राष्ट्रीय गौरव और एकता का अलख जगाती कालजयी रचना वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। यहां के अलावा जिले के स्कूलों, कालेजों और अन्य स्थानों में “वंदे मातरम” राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया।गौरव, श्रद्धा और साझा पहचान के रूप में एकजुट करने वाले राष्ट्रीय गीत के सम्मान में जिले के लोगों ने भागीदारी की।
*ये हुये पुरस्कृत*
वंदे मातरम मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग के विजेता आकाश केवट रहे। जबकि द्वितीय स्थान पर वंश सिंह राजपूत व तृतीय स्थान पर विजय निषाद रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रीति सिंह, द्वितीय स्थान पर आयुषी सिंह और तृतीय स्थान पर विनाली जैन रहीं। इन विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यहां यह बताते चलें कि वर्ष 2025 में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि बंकिमचंद्र चटर्जी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की रचना अक्षय नवमी के पावन अवसर पर, 7 नवंबर 1875 के दिन की थी।



