प्रशासन
कटनी जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने किया ढीमरखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायतों का दौरा
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- सर आपकी कार प्रस्तावित चेक डैम नाले के समीप तक नहीं जा पाएगी… ऐसा सुनते ही मंगलवार को भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बाइक मंगाई और चल पड़े धरवारा ग्राम पंचायत में स्थित नाले की ओर जहां जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जल संचय हेतु चेक डैम निर्माण कार्य कराए जाने है हेतु स्थल चयन किया था। इसके बाद रास्ता दुर्गम और सुदूर होने के कारण सीईओ श्री गेमावत ने कुछ दूरी कंकड़ युक्त पथरीले कच्चे मार्ग से पैदल चलकर पूरी करते हुए चेक डैम कार्यस्थल का मुआयना किया। इस दौरान श्री गेमावत हरे-भरे पीले खूबसूरत सरसों के फूल से लदे खेत के बीच की दूरी भी पार की। सीईओ श्री गेमावत ने संभावित कार्य स्थल का निरीक्षण करते हुए जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी और तकनीकी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कस्टमर हायरिंग सेंटर मढ़ेरा,बम्हनी पहुंचकर की जा रही गतिविधियों का लिया जायजा
इसके पूर्व जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ग्राम पंचायत बम्हनी के कस्टमर हायरिंग सेंटर मढ़ेरा पहुंचे और केंद्र में संपादित की जा रही गतिविधियों के विषय में कृषकों और ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के प्रमुख बद्री प्रसाद और सदस्यों चर्चा की । बद्री प्रसाद ने अधिकारियों को सीएचसी सेंटर में की जा रही गतिविधियों और उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान ढीमरखेड़ा की जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे और उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

विश्रामगृह का किया निरीक्षण




