Blogमध्यप्रदेश

सीएम मोहन यादव ने मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI को शहीद का दर्जा दिए जाने के साथ परिवार को 1 करोड़ रुपये की राशि देने का किया ऐलान

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के मऊगंज में शनिवार की रात हुई हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम ने उनके परिवार को एक करोड़ रूपए की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश सरकार हमेशा अपने वीर सपूतों के लिए नतमस्तक है। मऊगंज में ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई थी जबकि तहसीलदार, TI के समेत कई अधिकारी घायल हुए हैं।

सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिए जाने की बात कही है। ट्वीट में सीएम ने लिखा है- कर्तव्य पालन के दौरान मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में अपने प्राणों की आहुति देने वाले एएसआई (25वीं बटालियन) स्व. रामचरण गौतम जी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। स्व. गौतम जी के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी एवं पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। प्रदेश सरकार, हमेशा अपने वीर सपूतों के लिए नत-मस्तक है ।

Related Articles

Back to top button