Blogमध्यप्रदेश

सीएम डॉ. मोहन यादव के ससुर का लंबी बीमारी के चलते उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में हुआ निधन, मुख्यमंत्री अंतिम यात्रा में नहीं हो सकेंगे शामिल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मानंद यादव का उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे और लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। बुधवार को स्व. ब्रम्हादीन यादव के पार्थिव शरीर का रीवा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर है, जो बुधवार को स्पेन में रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी सीमा यादव भी है। दोनों ही अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होंगे लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे, उनकी बहन कलावती यादव और परिवार के अन्य सदस्य अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उज्जैन से देर रात रीवा के लिए रवाना हो गए हैं।

पेशे से शिक्षक थे सीएम के ससुर

मुख्यमंत्री के ससुर मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे जो कि पेशे से शिक्षक थे और उन्होंने अपनी पूरी नौकरी रीवा में ही की और रीवा को कर्मस्थली बना लिया था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जीवित रहते स्व. ब्रम्हादीन यादव ने इच्छा जताई थी कि जब भी उनका निधन हो तो अंतिम संस्कार रीवा में ही किया जाए।

पिता से मिलकर ही विदेश गई हैं मुख्यमंत्री की पत्नी

बम्हादीन यादव की तबीयत पहले से नाजुक थी मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव विदेश रवाना होने से पहले अपने पिता से मिलने सुल्तानपुर गई थीं, हालचाल जानने के बाद ही वह विदेश के लिए रवाना हुईं। बता दें कि मुख्यमंत्री 19 जुलाई तक विदेश यात्रा पर है, वह 19 जुलाई की देर रात दिल्ली पहुंच सकते हैं, जहां से रीवा जाएंगे।

Related Articles

Back to top button