Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिले में शनिवार को पांच जनपद पंचायतों की 10 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर, जिला पंचायत के सीईओ ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित होने की करी अपील

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों में शनिवार को पांच जनपद पंचायतों की 10 ग्राम पंचायतों में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें चिन्हित ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त आश्रित 12 गांव के ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का पात्रता के अनुसार लाभ प्राप्त हो सकेगा। आयोजित शिविरों में शासकीय योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिये जाकर उन्हें लाभान्वित करने की कार्यवाही की जायेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु लाभ से वंचित एक-एक पात्र हितग्राही को चिन्हित कर लाभान्वित कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।

शनिवार को आयोजित होने शिविरों में जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत चरगवा एक और मवई में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत नेगई, पाली और जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा,जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत अमेहटा और भैंसवाही, जनपद पंचायत बड़वारा की पठरा और बडेरा में शिविर का आयोजन किया जाकर नागरिकों से शासकीय योजनाओं के आवेदन लिये जाकर पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा। इन ग्राम पंचायतों में उनके आश्रित 12 ग्राम भी सम्मिलित होंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासकीय योजना से लाभान्वित करने के लिए 11 दिसंबर 2024 से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान जिले में प्रारंभ किया गया है, जो आगामी 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी अनुविभागों की ग्राम पंचायतों में कैलेंडर के अनुसार निर्धारित अलग – अलग तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से आमजन को अवगत कराया जाकर पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित करने की कार्यवाही जारी है।

जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत द्वारा शिविरों की सुचारू व्यवस्था के लिए सेक्टर अधिकारी, सहायक सेक्टर अधिकारी और सर्वे दल प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने ग्रामीण जनों से अधिक से अधिक संख्या में, शिविरों में पहुंचकर पात्रता के अनुरूप लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button