मध्यप्रदेश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मप्र अनुपम राजन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर अगामी 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

#𝐋𝐨𝐤𝐒𝐚𝐛𝐡𝐚𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬𝟐𝟎𝟐𝟒 अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र,अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सर्तकता बनाये रखें और मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें।

मतगणना स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं और संसाधन उपलब्ध रहें‍। तेज गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, एम्बुलेंस, अग्नि शामक यंत्र, फायर ब्रिगेड सहित सभी व्यवस्थाएं कर लें। बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें। पावर बैक-अप प्लान और जनरेटर आदि की व्यवस्था भी रखें।

मतगणना कर्मियों को दिया जा रहा गणना कार्य का प्रशिक्षण 31 मई तक पूरा कर लें। भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

Related Articles

Back to top button