प्रशासनमध्यप्रदेश

परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों की चेकिंग कलेक्‍टर श्री तिवारी के निर्देश पर वाहनों की हुई सघन जांच सात यात्री बसों से वसूला गया 13 हजार रूपये का समन शुल्क

कलयुग की कलम से राकेश यादव

परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों की चेकिंग कलेक्‍टर श्री तिवारी के निर्देश पर वाहनों की हुई सघन जांच सात यात्री बसों से वसूला गया 13 हजार रूपये का समन शुल्क

कलयुग की कलम कटनी – बिना परमिट, फिटनेस तथा लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी द्वारा समय-सीमा बैठक में दिये गये निर्देश के पालन में मंगलवार को परिवहन विभाग द्वारा कटनी-मैहर रोड पर यात्री बसों की चेकिंग कर सात वाहनों से कुल 13 हजार रूपये का समन स्‍कूल वसूला गया।

जांच टीम द्वारा बस क्रमांक एमपी 21 पी 0944, एमपी 21 पी 0168, एमपी 21 पी 0205, एमपी 17 पी 0874 और एमपी 21 जेडबी 9944 में अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) उपलब्ध नहीं पाए गए, जो कि परिवहन सुरक्षा मानकों के अनुसार अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त एमपी 17 पी 0811 बस, जो कि रीवा से कटनी की ओर बारात परमिट पर संचालित हो रही थी, उसमें सामान्य सवारियों को बैठाकर परिवहन करते हुए पाया गया।अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाईयां भविष्य में भी निरंतर रूप से जारी रहेंगी, ताकि सभी वाहन संचालक नियमों का पालन करें और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

परिवहन विभाग ने बस मालिकों एवं संचालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में सभी अनिवार्य सुरक्षा उपकरण जैसे अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार पेटी, आपातकालीन निकास व्यवस्था आदि अनिवार्य रूप से रखें। साथ ही, परमिट की शर्तों का पालन करें तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

Related Articles

Back to top button