Blogमध्यप्रदेश

सीएम जन सेवा के अंतर्गत आमजन हेल्पलाइन 181 के माध्यम से निःशुल्क सेवा प्राप्त कर सकते हैं

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र प्रदान करना (नि शुल्क), कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण-पत्र प्रदान करना (नि शुल्क), चालू खसरा की सत्यापित प्रतिलिपियों का प्रदाय (10रू प्रति पृष्ठ), चालू खसरा की प्रतिलिपि का प्रदाय ( नि शुल्क), बी-1 खतौनी की सत्यापित प्रतिलिपि का प्रदाय (10रू प्रति पृष्ठ), बी-1 खतौनी की प्रतिलिपि का प्रदाय (निशुल्क), चालू नक्शा की सत्यापित प्रतिलिपियों का प्रदाय (10रू प्रति पृष्ठ), चालू नक्शा की प्रतिलिपि का प्रदाय (निशुल्क), भू-अधिकार पुस्तिका का प्रदाय (10 रू प्रति पृष्ठ), सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से सेवा प्राप्त करने हेतु सीएम हेल्पलाइन 181 के माध्यम से निःशुल्क सेवा प्राप्त कर सकते हैं।

जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि सर्व प्रथम सी एम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर सीएम जनसेवा में अपना कॉल स्थानांतरण करायेंगे, तदोपरांत उपरोक्त सेवा चयनित कर अपना आधार नंबर एवं समग्र आईडी बतायेंगे। इसके बाद सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से मोबाइल पर एक लिंक प्राप्त होगी जिसमे अपनी जानकारी भरते हुए सबमिट करेंगे। इसके बाद मोबाइल पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा एवं 24 घंटे उपरान्त आपका प्रमाण पत्र आपके #Whatsapp नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button