Blog

जबलपुर से दिल्ली हज़रत निजामुद्दीन और राजस्थान अजमेर समेत कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। नए समय पर पहुंचने और असुविधा से बचने के लिए अब यात्रियों को जल्‍दी निकलना होगा। नया समय 11 और 15 अगस्त से प्रभावी होगा।

इन ट्रेनों में जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 अगस्त को जबलपुर स्टेशन से पहले रवाना होने का समय 19:30 बजे की जगह अब 19:20 बजे रवाना होगी। वहीं, जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 अगस्त जबलपुर स्टेशन से 20:50 बजे की जगह 20:35 बजे रवाना होगी। वहीं जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 अगस्त से 17:45 बजे की जगह 17:30 बजे रवाना होगी।

इसके साथ ही, जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 15 अगस्त से 20:35 बजे की जगह अब 20:20 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 11 अगस्त से बरौनी स्टेशन से रवाना होकर कटनी पहुंचने का समय 06:35 बजे की जगह अब 06:15 बजे रहेगा।

Related Articles

Back to top button