उमरिया पान स्टेट बैंक (SBI) में कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) खराब होने से खाता धारक हो रहे परेशान 10 दिन से बंद पड़ी है मशीन जिम्मेदार अधिकारी है अनजान गार्ड भी रहता है नदारद
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान स्टेट बैंक (SBI) में कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) खराब होने से खाता धारक हो रहे परेशान 10 दिन से बंद पड़ी है मशीन जिम्मेदार अधिकारी है अनजान गार्ड भी रहता है नदारद
कलयुग की कलम उमरिया पान-भारतीय स्टेट बैंक उमरिया पान के एटीएम में कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) बंद होने से खाताधारकों को परेशानी हो रही है। यह मशीन करीब 10 दिनों से बंद है, जिससे लोगों को अपने खातों में पैसे जमा करने में दिक्कतें आ रही हैं। खाता धारकों की सुविधा के लिए एटीएम में तीन-तीन मशीन होने के बावजूद कभी एक मशीन में कैश होता है तो कभी नहीं होता। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
*समस्या के कारण*
1- मशीन की खराबी: एटीएम की कैश डिपॉजिट मशीन खराब हो गई है, जिससे पैसे जमा नहीं हो पा रहे हैं।
2- गार्ड की अनुपस्थिति: एटीएम मशीन के पास गार्ड नहीं होने से सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरा हो सकता है।
3- बैंक की लापरवाही: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लापरवाही के कारण मशीन को समय पर ठीक नहीं कराया जा रहा है
*कैश डिपॉजिट लिमिट*
1- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैश डिपॉजिट लिमिट:
2- कार्डलेस सुविधा के जरिए एक दिन में 49,900 रुपये जमा किए जा सकते हैं।
3- डेबिट कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है।
4- प्रतिदिन 200 नोट जमा करने की अनुमति है ³।
*निष्कर्ष*
उमरिया पान स्टेट बैंक के एटीएम में कैश डिपॉजिट मशीन बंद होने से खाताधारकों को परेशानी हो रही है। बैंक को जल्द से जल्द मशीन को ठीक कराने और गार्ड की व्यवस्था करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को अपने खातों में पैसे जमा करने में आसानी हो सके।




