रैली निकालकर लोगों को बाल विवाह के प्रति किया गया जागरूक राज्य शासन के महिला बाल विकास विभाग सहित जिला पशासन का अमला सतर्क है
कलयुग की कलम से राकेश यादव
रैली निकालकर लोगों को बाल विवाह के प्रति किया गया जागरूक राज्य शासन के महिला बाल विकास विभाग सहित जिला पशासन का अमला बाल विवाह रोकने के लिए सतर्क है
कलयुग की कलम कटनी-बाल विवाह की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास सहित जिला प्रशासन का अमला सतर्क और मुस्तैद है। बाल विवाह रोकथाम अभियान का कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग द्वारा निरंतर वर्ष भर चलाए जाते हैं।


राज्य शासन के महिला बाल विकास विभाग भोपाल के आदेश के पालन में 11 नवंबर को देवउठनी एकादशी के अवसर पर अधिक मात्रा में शादियों की संभावना के मद्देनजर ऐहतियातन जिला प्रशासन द्वारा समस्त अनुभाग् अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, मुख्य कार्यपाल्ं अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए की सामूहिक रूप से प्रयास करें, कि क्षेत्र में कोई भी बाल विवाह ना हो।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त 1713 आंगनबाड़ी केद्रों में सह्योग्नी समिति एवं शौर्याद्ल की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम में कोई भी बाल विवाह नहीं होगा, यदि कोई करता है, तब उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं इसकी जानकारी तत्काल चाइल्डलाइन 1098 टोल नंबर एवं महिला हेल्पलाइन 181 पर दर्ज कराया जाएगा ।
सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समिति एवं शौर्य दल के सदस्य सम्मिलित हुए। बैठक उपरांत ग्राम में रैली निकालकर अभियान का प्रचार -प्रसार किया गया और लोगों को बाल विवाह के दुष्प्रभाव के प्रति और विधिक कार्रवाई की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया
 
				 
					
 
					
 
						


