कटनी दमोह मार्ग पर ग्राम जमुनिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले यहां पर बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे के कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है।
कटनी से यात्रियों को लेकर जा रही थी बस
अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक एमपी के कटनी से यात्रियों को लेकर जा रही बस क्रमांक एमपी 04 जेड जेड 8747 ग्राम जमुनिया के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 73_ 1587 से सीधी टकरा गई। बताया जाता है कि ट्रक और बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है।